Surprise Me!

Punjab:Rocket Launcher Attack On Police Station Of Tarn taran|पंजाब में रॉकेट लॉन्चर से हुआ अटैक

2022-12-10 4 Dailymotion

#Punjab #RpgAttack #TarnTaran<br />तरनतारन के थाना सरहाली में शुक्रवार रात एक बजे के करीब रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन थाना सरहाली में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए हैं। यह आरपीजी अटैक माना जा रहा है जो कि काफी पावरफुल होता है। माना जा रहा है कि पहले यह कहीं और गिरा और बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया। मसलन पहले गेट या पिलर को टारगेट किया और उसके बाद यह बिल्डिंग की तरफ आया। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हमले की जिम्मेदारी ली है।<br />

Buy Now on CodeCanyon